गरियाबंद – पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर एवं एस.डी.ओ.पी. गरियाबंद निशा सिन्हा की उपस्थिति में गरियाबंद जिले मे पदस्थ रहे सहायक उपनिरीक्षक पिताम्बर प्रधान को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने पर गरियाबंद पुलिस की ओर से साल, श्रीफल भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ससम्मान विदाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम में सहायक उप निरीक्षक पिताम्बर प्रधान के पुरे परिवार के साथ स्टेनो शिवेन्द्र राजपूत, मुख्य लिपिक रंजीत सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।