गरियाबंद – नया साल 2025 का प्रथम दिन मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम कोदोभाठा निवासी युवा खेलन साहू के लिए खुशियों का सौगात लेकर आया मानसून धमाका उपहार योजना में मोटर सायकल मिलने से खेलन साहू खुशी से गदगद हो उठे।
तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित मॉ अम्बे पेट्रोलियम द्वारा मानसुन धमाका उपहार योजना लगभग चार माह पहले प्रारंभ किया गया था जिसमें पांच सौ रूपये के पेट्रोल एवं दो हजार रूपये के डीजल लेने पर एक कूपन फ्री दिया जा रहा था और मानसुन धमाका उपहार योजना का आज नया वर्ष के प्रथम दिन लक्की ड्र निकाला गया जिसमें प्रथम इनाम मैनपुर कोदोभाठा निवासी खेलन साहू को मोटर सायकल प्रथम इनाम के रूप में मिला जिससे खेलन साहू खुशी से गदगद हो उठे।
द्वितीय मोबाईल पांच नग मोबाईल मोतिम साहू हरदीभाठा, पवन देहारगुड़ा,मोटू गौरगांव,सुबर सिंह एवं अमित महराज गौरगांव तथा तृतीय पुरस्कार रेंजर सायकल जयंतीबाई जिड़ार को मिला। आज नया वर्ष के प्रथम दिन लक्की ड्र के कारण सुबह से मां अम्बे पेट्रोल पम्प में भारी भीड़ लगी रही और शाम को लक्की ड्रा निकाला गयां ।
इस दौरान तहसीलदार गैंदलाल साहू, जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम,भाजपा जिला महामंत्री तुलसी राठौर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नंदनी नेताम,भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष यादव, खेदुनेगी, प्रीति साहू,नीतु ध्रुव व बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे। मॉ अम्बे पेट्रोल पम्प के संचालक पीलेश्वर साहू ने उपस्थित लोगों का अभार व्यक्त किया।