Home छत्तीसगढ़ CGPSC – मेंस का रिजल्ट जारी, लेकिन PSC ने अब तक जारी...

CGPSC – मेंस का रिजल्ट जारी, लेकिन PSC ने अब तक जारी नहीं की आंसरशीट, पहेली बन गया मेंस की कापियों का मूल्यांकन

20
0

बिलासपुर – सीजीपीएससी द्वारा मेंस के रजिल्ट के बाद आंसरशीट जारी नहीं करने से परीक्षार्थियों को यह पता ही नहीं चल पा रहा है कि इस वर्ष मूल्यांकन का आधार पीएससी ने क्या रखा था। जिन सवालों के उसने सही जवाब लिखे उसमें उसे कितना नंबर मिला। पूरा नंबर क्यों नहीं मिल पाया। अगर ज्यादा नंबर काटे गए तो आखिर आधार क्या बना। जैसे कई सवाल परीक्षार्थियों के मन में है, जिसका जवाब ना तो जान पा रहे हैं और ना ही सीजीपीएससी ही दे रहा है। मेंस के रिजल्ट के महीनेभर बाद भी परीक्षार्थी सीजीपीएससी द्वारा अपने साइट पर आंसरशीट अपलोड करने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा इसलिए कि बीते दो साल से सीजीपीएससी मेंस रिजल्ट के बाद आंसरशीट अपलोड करते रहा है। सीजीपीएससी द्वारा पीएससी के अलावा ऐसी परीक्षाएं जिसे वह खुद कंडक्ट करता था, रिजल्ट के बाद आासंरशीट अपलोड करते रहा है।

बीते साल मेंस रिजल्ट के बाद आंसरशीट सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हुई थी। वायरल आंसरशीट को देखने के बाद अभ्यर्थियों ने मूल्यांकन के स्तर और दिए गए नंबर पर सवाल उठाए थे। तब विवाद की स्थिति भी बनी थी। चर्चा तो इस बात की भी हो रही है कि बीते साल विवाद की स्थिति बनने के कारण सीजीपीएससी ने इस बार वेबसाइट पर आंसरशीट अपलोड नहीं किया है या फिर अपलोड नहीं करने का भीतर ही भीतर निर्णय ले लिया है।

ये थी व्यवस्था

सीजीपीएससी ने बीते दो साल से यह व्यवस्था शुरू की थी कि मेंस रिजल्ट के बाद अभ्यर्थियों के लागिन अकाउंट में तय समय के लिए आंसरशीट अपलोड किया जाता था। आसंरशीट को सीजीपीएससी ने डाउनलोड करने की सुविधा भी दी थी। इसके लिए समय सीमा तय कर दिया था। आंसरशीट डाउनलोड करने के लिए 30 दिन का समय तय कर दिया था। इस अवधि के भीतर यह सुविधा दी जा रही थी।

सीजीपीएससी 2023 में मेंस एग्जाम में 3597 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। मेंस के परिणाम और मापदंडों के आधार पर 703 सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए काल किया गया था। इंटरव्यू के लिए सीजीपीएससी ने जिन उम्मीदवारों को काल किया था उनके नंबर जारी किए गए हैं। मसलन मेंस एग्जाम मऔर इंटरव्यू में कितने नंबर हासिल किए इसकी जानकारी सीजीपीएससी ने दी है।