सूरजपुर – जिले में बेमौसम बरसात को देखते हुए कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने सभी धान उत्पार्जन केंद्रों में भंडारित धान के सुरक्षित रखाव और बचाव के संबंध में बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों दिए हैं। उन्होंने खाद्य अधिकारी को धान को बारिश से बचने के लिए उपार्जन केन्द्रों में कैप कवर, ड्रेनेज सहित सभी जरूरी इंतजाम किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही केंद्र में पानी जमा ना हो इसके लिए ड्रेनेज सुनिश्चित करने हेतु निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि धान खरीदी केंद्रों पर किसानों की सहूलियत का ध्यान रखा जाए । साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम को धान उपार्जन केन्द्रों की लगातार मॉनीटरिंग करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने इससे संबंधित अधिकारियों को भ्रमण कर बारिश से धान को सुरक्षित रखने की सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।
खाद्य अधिकारी श्री संदीप भगत ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश के अनुपालन में बेमौसम बरसात से संग्रहीत धान के सुरक्षा हेतु सभी 54 उपार्जन केन्द्रों में आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई हैं।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में 36869 किसानों से धान की कुल खरीदी 1921268 क्विंटल की जा चुकी है। समितियों से मिलर के द्वारा उठाव 308080.0 क्विंटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा संग्रहण केंद्र हेतु उठाव 254143.0 क्विंटल कुल उठाव 562023.03 क्विंटल मिलर DO 1419520 क्विंटल जारी किया गया है ।