Home छत्तीसगढ़ ’10 हजार करोड़ रुपये का हुआ है घोटाला’, बीजेपी के सीनियर नेता...

’10 हजार करोड़ रुपये का हुआ है घोटाला’, बीजेपी के सीनियर नेता ननकी राम कवर का पीएम मोदी को पात्र , अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

25
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ बीजेपी के सीनियर लीडर ननकीराम कंवर ने पीएम मोदी को एक लेटर लिखा है। इस लेटर को लेकर राज्य की सियासत तेज हो गई है। ननकीराम कंवर ने अपने लेटर में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में डीएमएफ फंड कर जरिए करीब 10 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। उनके इस लेटर के बाद कांग्रेस ने राज्य की विष्णुदेव साय सरकार पर सवाल उठाए हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की मांग है कि ननकीराम कवंर ने जिन मुद्दों को उठाया है उनकी जांच होनी चाहिए।

ननकीराम कंवर राज्य के पूर्व गृह मंत्री हैं। वह बीजेपी के सीनियर लीडर हैं। उन्होंने दावा किया है कि राज्य में डीएमएफ फंड के जरिए 10 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मांग की है कि पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

कलेक्टरों पर भी लगाए गंभीर आरोप

ननकीराम कंवर का आरोप है कि सर्वाधिक डीएमएफ वाले कोरबा और दंतेवाड़ा जिले में सीएसआर मद में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। कंवर ने मौजूदा कलेक्टर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में ननकी राम कंवर ने रविवार को राजधानी रायपुर में प्रेस वार्ता भी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह को लेटर लिखकर मामले की जांच की बात कही है।

ननकीराम कंवर ने क्या कहा

ननकीराम कंवर ने कहा कि जब से डीएमएफ की शुरुआत हुई है तब से अब तक कोरबा, दंतेवाड़ा और प्रदेश के सभी जिलों के कार्यों की सीबीआई-ईडी से जांच करवाना चाहिए। इसके लिए मैंने पीएम मोदी को लेटर लिखा है। उन्होंने कहा कि कोरबा में सोनालिया पुल के अंडरब्रिज का काम चल रहा है। यह काम डीएमएफ मद से कराया जा रहा है। जबकि नियम के अनुसार, यह काम इस मद से नहीं हो सकता है।

उन्होंने कहा कि कमीशनखोरी के लिए मनमर्जी तरीके से काम स्वीकृत करवाकर काम करवाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि महिला समितियों को सामग्री, स्वास्थ विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग समेत कई विभागों में भ्रष्टाचार किया गया है।

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

ननकीराम कंवर के लेटर को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ननकीराम कंवर बीजेपी के सीनियर नेताओं में से एक हैं। ननकीराम कंवर ने अपनी ही सरकार पर जो आरोप लगाए हैं उसकी जांच की जानी चाहिए।