Home देश माता वैश्णव देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, किसान आंदोलन...

माता वैश्णव देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, किसान आंदोलन ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें

23
0

रेलवे प्रशासन से मिले आंकड़ों के अनुसार सोमवार से कटरा से जाने वाली दोनों वंदे भारत ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

कटड़ा – पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन का असर मां भगवती के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं पर भी देखा जा रहा है। किसानों के बंद के चलते दिल्ली कटरा के बीच चलने वाली ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। जिसके चलते मां भगवती के दर्शन के बाद अपने गंतव्य की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे प्रशासन से मिले आंकड़ों के अनुसार सोमवार से कटरा से जाने वाली दोनों वंदे भारत ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को कटरा से दिल्ली के बीच चलने वाली स्वराज एक्सप्रेस भी रद्द की गई है, जबकि दिल्ली से कटरा आने वाली स्वराज एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है।

किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों पर पड़े प्रभाव के चलते मां भगवती के दर्शनों के बाद अपने गंतव्य की ओर जाने वाले श्रद्धालु काफी हद तक परेशान नजर आ रहे हैं।