Home छत्तीसगढ़ कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज, नगर निगम के...

कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज, नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी पर भी FIR

39
0

भिलाई नगर – भिलाई नगर निगम के सुपेला थाना अंतर्गत नेहरू नगर स्थित कृष्णा एजुकेशन सोसायटी (कृष्णा पब्लिक स्कूल प्रबंधन) के संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। केपीएस प्रबंधन पर आरोप है कि स्कूल से लगी पार्क की जमीन पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे स्कूल भवन का निर्माण कराया गया।

इसके लिए निगम के कुछ अधिकारियों की मिली भगत से न सिर्फ भवन अनुज्ञा ले ली बल्कि भवन पूर्णता प्रमाण पत्र भी दे दिया। अब इस मामले में आवेदक वैशाली नगर निवासी रवि शर्मा की शिकायत पर कृष्णा एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष एमएम त्रिपाठी, सचिव प्रमोद त्रिपाठी, वास्तुविद आरके पटेल व नगर निगम भिलाई के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ धारा 419,420,467,468,471,120बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

धोखाधड़ी के इस मामले में हुई पुलिस की कार्यवाही से अब स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है साथ ही नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी दहशत में है। फिलहाल अब इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस जांच में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।