रायपुर – माता कौशल्या धाम चंदखुरी में पुलिस चौकी खोलने की स्वीकृति बजट में दे दी गयी है जिसके आधार पर पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है ।
चंदखुरी को नगर पंचायत बनाने व माता कौशल्या धाम के साथ साथ यहां स्थित राम मंदिर को भव्यता प्रदान करने के बाद यहां उमड़ती भीड़ तथा अपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी को देखते हुये ग्रामीणों द्वारा एक लंबे अरसे से यहां पुलिस थाना की मांग की जा रही थी पर शासन ने यहां पुलिस चौकी खोलने का निर्णय लिया है ।
फिलहाल चंदखुरी मंदिर हसौद थाना के अधीन आताहै । इसके साथ ही रायपुर जिले के खोपरा व सड्डू में भी पुलिस चौकी की स्वीकृति दी गयी है । पूरे प्रदेश में 47 नये पुलिस चौकी खोलने की स्वीकृति दी गयी है ।