Home छत्तीसगढ़ बस्तर की लाइफलाइन केशकाल घाटी में परिवहन ठप, ढाबे वीरान और व्यापारी...

बस्तर की लाइफलाइन केशकाल घाटी में परिवहन ठप, ढाबे वीरान और व्यापारी परेशान

20
0

कांकेर – बस्तर की लाइफ लाइन केशकाल घाट का नवीनीकरण का काम बीते 2 माह से जारी है. अब एक बार फिर आदेश जारी कर 2 जनवरी तक बड़ी वाहनों के लिए घाट के बंद रहने की जानकारी दी गई है. 2 माह से केशकाल घाट के भारी वाहनों के लिए बंद होने की वजह से कांकेर से केशकाल तक ढाबे वीरान पड़े है.भारी वाहनों की वजह से ही इस क्षेत्र में कई ढाबे संचालित है. इन ढाबा संचालकों की रोजी रोटी इनसे ही चलती है. लेकिन केशकाल घाट के नवीनीकरण में जारी लेट लतीफी के कारण ढाबा संचालक और छोटे व्यापारी काफी परेशान है.

केशकाल रोड बंद होने से मुसीबत में ढाबा संचालक और दुकानदार

ढाबा संचालकों का कहना है कि जहां रोजाना 60 से 70 ट्रक रुका करती थी. अब पिछले 2 महीने से एक भी ट्रक नहीं आ रहा है. ढाबा वीरान पड़े हैं. पंचर दुकान मालिक के साथ ही कारोबारी भी परेशान हैं. बस्तर की लाइफलाइन केशकाल घाट में बीते दो महीने से काम चल रहा है, लिहाजा ट्रकों की आवाजाही बंद है. ऐसे में घाट के दोनों छोरों पर दुकान लगाने वालों की आमदनी नहीं होने से मुश्किलें बढ़ गई है. कुछ ढाबा संचालकों ने ढाबा बंद ही कर दिया है.

केशकाल घाट का नवीनीकरण

केशकाल घाट बुरी तरह जर्जर होने के कारण घाट का नवीनीकरण का काम चल रहा है. ढाबा संचालक कहते हैं कि अब स्टाफ को पैसे देने के साथ ही अपना घर चलाने में भी दिक्कत हो रही है. ढाबा संचालकों का कहना है कि पहले सौ गाड़ियां तक ढाबों में रुक जाया करती थीं.

2 जनवरी के बाद से घाट से गाड़ियां गुजरने का दावा

केशकाल घाट का काम नवबंर से ही चल रहा है. पहले 1 दिसंबर, फिर 10 दिसम्बर, फिर 25 दिसम्बर तक घाट बंद करने का आदेश था. अब एक बार फिर 2 जनवरी की नई डेडलाइन आई है. केशकाल एसडीएम अंकित चौहान ने बताया कि 10 नवंबर से केशकाल घाट का नवीनीकरण का काम शुरु हुआ. अब तक 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. 2 जनवरी तक डायवर्शन रूट बढ़ाया गया है. उसके बाद स्थिति पहले जैसे नॉर्मल हो जाएगी.