Home छत्तीसगढ़ लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 08 लाख ईनामी माओवादी ने...

लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 08 लाख ईनामी माओवादी ने किया आत्मसमर्पण

12
0

दंतेवाड़ा – जिला दन्तेवाड़ा में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान तथा छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ केदंतेवाड़ा : जिला दन्तेवाड़ा में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान तथा छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गाँव गाँव तक किया जा रहा है, इसके प्रभाव में लगातार शीर्ष माओवादियों सहित भटके हुए माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा रहा है।

नक्सलियों के अमानवीय,आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा, माओवादी संगठनों के भीतर आंतरिक मतभेद और जंगलो में रहने की कठिनाईयों से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके 08 लाख ईनामी माओवादी कंपनी नम्बर 06 का सदस्य सुधरू कश्यप पिता स्व सिंगलू कश्यप उम्र लगभग 22 वर्ष जाति माड़िया निवासी बोदली कुदूरपारा थाना मालेवाही जिला बस्तर ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत दिनांक 25 दिसम्बर को डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण कियाउक्त माओवादी को आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी एवं बस्तर फाईटर्स दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा। लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 208 ईनामी सहित कुल 888 माओवादी ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं। द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गाँव गाँव तक किया जा रहा है, इसके प्रभाव में लगातार शीर्ष माओवादियों सहित भटके हुए माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा रहा है।

नक्सलियों के अमानवीय,आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा, माओवादी संगठनों के भीतर आंतरिक मतभेद और जंगलो में रहने की कठिनाईयों से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके 08 लाख ईनामी माओवादी कंपनी नम्बर 06 का सदस्य सुधरू कश्यप पिता स्व सिंगलू कश्यप उम्र लगभग 22 वर्ष जाति माड़िया निवासी बोदली कुदूरपारा थाना मालेवाही जिला बस्तर ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत दिनांक 25 दिसम्बर को डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण कियाउक्त माओवादी को आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी एवं बस्तर फाईटर्स दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा। लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 208 ईनामी सहित कुल 888 माओवादी ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।