Home छत्तीसगढ़ डॉ. कुलदीप सोलंकी बने आईएमए के नए अध्यक्ष

डॉ. कुलदीप सोलंकी बने आईएमए के नए अध्यक्ष

13
0

रायपुर – इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। डॉ. कुलदीप सोलंकी 121 वोट से जीतकर आईएमए के नए अध्यक्ष चुने गए। उन्हे 322 वोट मिले। वहीं एकता पैनल से अध्यक्ष पद की दावेदार डॉ. आशा जैन को 201 वोट मिले। अन्य विजयी प्रत्याशियों में उपाध्यक्ष द्वय डॉ. केतन शाह, डॉ. किशोर और सचिव डॉ. संजीव श्रीवास्तव चुने गए। बता दें कि चुनाव की प्रक्रिया रविवार को रोटरी मैत्री भवन जलविहार कॉलोनी में संपन्न हुई।

65 प्रतिशत मतदान हुआ। 800 में से 525 डाक्टरों ने मतदान किया। उपाध्यक्ष पद पर डाक्टर किशोर झा और डाक्टर केतन शाह  निर्वाचित घोषित किए गए। डा.झा को 308 और शाह को 384 वोट मिले। इसी प्रकार डा.संजीव श्रीवास्तव 292 वोट पाकर महासचिव निर्वाचित हुए। एक पैनल की कमान डॉ. विमल चोपड़ा और दूसरे पैनल की डॉ. राकेश गुप्ता ने संभाल रखा था।