बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों का आतंक देखने को मिला है। जहां गंगालुर के कोरचोली गांव में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। हत्या जन अदालत कराकर की है।
बीजापुर – जिले में नक्सली आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। नक्सलियों ने एक बार फिर दो आदिवासी ग्रामीणों की जनअदालत लगाकर हत्या कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गंगालुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोरचोली में शनिवार को नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर आदिवासी युवक कमलू पोटाम व एक अन्य आदिवासी ग्रामीण की हत्या कर दी है।