Home छत्तीसगढ़ पूर्व महापौर के बेटे पर गंभीर धाराओं में हुआ अपराध दर्ज

पूर्व महापौर के बेटे पर गंभीर धाराओं में हुआ अपराध दर्ज

29
0

रायगढ़ – रायगढ़ के पूर्व महापौर महेंद्र चौहथा के बेटे संदीप चौहथा के खिलाफ राजधानी रायपुर में केस दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि संदीप चौथा युवती के घर पहुंचकर हंगामा किया था और जान से मारने की भी धमकी दिया था।

जानकारी के अनुसार, मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, रायगढ़ के पूर्व भाजपा महापौर महेंद्र चौहथा का बेटा राजेंद्र नगर में रहने वाली एक युवती के घर नशे की हालत में पहुंचा था और युवती के घर पर पहुंचकर हंगामा किया।रायगढ़ के पूर्व महापौर के बेटे पर गंभीर धाराओं में हुआ अपराध दर्ज 

घटना के बाद युवती राजेंद्र नगर थाने में इसकी लिखित शिकायत दी है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने गाली गलौज और जान से मारने की धाराओं पर मामला दर्ज कर लिया है और अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि संदीप चौहथा और युवती की पहचान छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करने के दौरान हुआ था।