झीरम कांड मामले में अरुण साव ने कहा कि हमारी सरकार ने निष्पक्ष जांच की पूरी कोशिश की थी. इसके साथ ही उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के आरोपों पर कहा कि झीरम कांड का सबूत भूपेश बघेल जनता के सामने पेश करें.
रायपुर – छत्तीसगढ़ के बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने झीरम नक्सल हमला और बीजेपी प्रत्याशी रिकेश सेनका स्टिंग वीडियो वायरल होने के मामले पर बड़ा बयान दिया है. झीरम कांड मामले में अरुण साव ने कहा कि हमारी सरकार ने निष्पक्ष जांच की पूरी कोशिश की थी. इसके साथ ही उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के आरोपों पर कहा कि झीरम कांड का सबूत भूपेश बघेल जनता के सामने पेश करें.बातचीत में अरुण साव ने छत्तीसगढ़ में बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया. अरुण साव ने कहा कि चुनाव में किसान, महिलाओं और युवाओं ने बीजेपी का साथ दिया है. हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे.
CM ने राजनीतिक षड्यंत्र का लगाया आरोप
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए झीरम कांड के पीछे राजनीतिक षड़यंत्र का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, “झीरम कांड पर माननीय सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला छत्तीसगढ़ के लिए न्याय का दरवाजा खोलने जैसा है. झीरम कांड दुनिया के लोकतंत्र का सबसे बड़ा राजनीतिक हत्याकांड था. इसमें हमने दिग्गज कांग्रेस नेताओं सहित 32 लोगों को खोया था. कहने को एनआईए ने इसकी जांच की, एक आयोग ने भी जांच की लेकिन इसके पीछे के वृहत राजनीतिक षड्यंत्र की जांच किसी ने नहीं की. छत्तीसगढ़ पुलिस ने जांच शुरू की तो एनआईए ने इसे रोकने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था. आज रास्ता साफ़ हो गया है. अब छत्तीसगढ़ पुलिस इसकी जांच करेगी. किसने किसके साथ मिलकर क्या षड्यंत्र रचा था. सब साफ हो जाएगा.”
अनुशासन के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
चुनाव के समय पर वैशाली नगर से बीजेपी प्रत्याशी रिकेश सेन का स्टिंग वीडियो वायरल होने के मामले पर अरुण साव ने कहा कि वायरल वीडियो के संबंध में बीजेपी आलाकमान ने संज्ञान लिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी अनुशासन के खिलाफ काम करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा