Home छत्तीसगढ़ गांव में फिर पहुँचा तेंदुआ – बारूका गांव के खेत पर काम...

गांव में फिर पहुँचा तेंदुआ – बारूका गांव के खेत पर काम कर रहे किसान पर का हमला

36
0

 गरियाबंद  – बारूका गांव में सोमवार को सुबह तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर दिया। तेंदुए के दांत और पंजे से कई जगह उसके शरीर पर घाव हो गए। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ झाड़ियों के पीछे भाग गया।

वहीं घायल युवक को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।मिली जानकरी के अनुसार 38 वर्षीय मनहरण यादव रोज की तरह अपने खेत में काम करने गए थे

उसी दरमियान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से युवक के चेहरे और शरीर पर जख़्मो के निशान है फ़िलहाल युवक का इलाज जिला अस्पताल गरियाबंद में जारी है। वहीं वन विभाग के ओर से घायल युवक को एक हज़ार की सहायता राशि दी गई है।