Home छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स पर साय सरकार का सख्त एक्शन,सांसद बृजमोहन के भतीजे समेत...

राइस मिलर्स पर साय सरकार का सख्त एक्शन,सांसद बृजमोहन के भतीजे समेत कई जिलों में छापा

35
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ में खाद्य विभाग की टीम ने कई जिलों की राईस मिलों में छापामार कार्रवाई की है। खाद्य विभाग की टीम ने रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के भतीजे के दोंदेकला स्थित राईस मिल भी पहुंची। इसके अलावा राइस मिलर्स के पदाधिकारी गप्पू मेमन के गरियाबंद स्थित राइस मिल को खाद्य विभाग की टीम ने मिल परिसर को सील कर दिया है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राइस मिलर्स और सरकार के बीच विवाद चल रहा है। मिलर्स ने कस्टम मिलिंग रोक दी है, जिसकी वजह से धान का उठाव नहीं हो रहा है। राइस मिलर्स अपनी कुछ मांगों को लेकर अड़े हुये है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राइस मिलर्स और सरकार के बीच विवाद चल रहा है। मिलर्स ने कस्टम मिलिंग रोक दी है, जिसकी वजह से धान का उठाव नहीं हो रहा है। राइस मिलर्स अपनी कुछ मांगों को लेकर अड़े हुये है।

जानकारी के मुताबिक, खाद्य विभाग की टीम द्वारा आज रायपुर, धमतरी, महासमुंद और राजनांदगांव जिले में स्थित राईस मिलों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें आर.टी. राईस मिल (प्रो. प्रमोद जैन) के परिसर पर विधिक कार्यवाही की गई। आर.टी. राईस मिल द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में कस्टम मिलिंग हेतु पंजीयन कराने के उपरांत भी अनुमति एवं अनुबंध का निष्पादन नहीं कराया गया है।