गरियाबंद/ छुरा – नगर के म्यूजिक ग्रुप परिवार के तत्वाधान में प्रतिवर्ष होने वाला मिलन समारोह इस वर्ष आज 15 दिसम्बर रविवार को आयोजित किया गया है म्यूजिक ग्रुप परिवार छुरा द्वारा आयोजित इस संगीतमय गायन में छुरा के फनकारों के साथ साथ आस पास के ग्राम के फनकार शामिल होते हैं साथ ही फिंंगेश्वर गरियाबंद, राजिम, कोपरा, पांडुका ,अभनपुर, रायपुर और दुर्ग के भी गीत संगीत प्रेमी इसमें शामिल होते हैं इस बार भी 30 से अधिक फनकार अपने आवाज का जादू बिखेरेंगे।
हिन्दी फिल्मों के नये पुराने गानों, गजलों व छत्तीसगढ़ी के पारंपरिक एवं श्रृंगारिकता से भरे गीतों का गुलदस्ता सजेगा मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, मन्नाडे, शब्बीर कुमार, अजित वाडेकर, उदित नारायण, सोनू निगम, मिथलेश साहू, गोरेलाल बर्मन, सुनील सोनी, जैसे गायकों की आवाजों को ये सभी फनकार अपनी आवाज में कराओके साउंड के माध्यम से मंच पर पिरोएंगे। कार्यक्रम की तैयारी वृहद रुप से की जा रही है होने वाले कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए डाक्टर आनंद गुप्ता, रीझे यादव, नेमिचंद यादव, लक्की मेमन, नारायण प्रसाद साहू, ऋषि कुमार साह, मंगल मूर्ति सोनी, विनोद कुमार देवांगन, रुपेश शर्मा, हीरालाल साहू सहित सभी स्थानीय म्यूजिक ग्रुप परिवार के सदस्य लगे हुए हैं।