Home छत्तीसगढ़ NSUI प्रदेश सचिव नियुक्त होने के बाद पहली बार जिला मुख्यालय गरियाबंद...

NSUI प्रदेश सचिव नियुक्त होने के बाद पहली बार जिला मुख्यालय गरियाबंद एवं मैनपुर पहुंचे चित्रांश ध्रुव का जोरदार स्वागत

30
0

गरियाबंद – छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश सचिव नियुक्त होने के बाद पहली बार जिला मुख्यालय गरियाबंद एवं मैनपुर नगर पहुंचे नवनियुक्त प्रदेश सचिव चित्रांश ध्रुव का जोरदार गाजे बाजे के साथ आतिश बाजी कर स्वागत किया गया ।

स्थानीय विश्रामगृह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं NSUI कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवनियुक्त प्रदेश सचिव श्री ध्रुव ने कहा आप सभी के द्वारा जो सम्मान दिया गया इसके लिए मैं दिल से अभारी हूॅ कांग्रेस पर्टी को मजबूत करने के लिए मैं दिन रात मेहनत करूंगा उन्होने कहा संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी सौपी है उस जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होने कहा पूरे प्रदेश के साथ गरियाबंद जिले में NSUI संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य किया जायेगा और छात्र हित में लगातार संघर्ष जारी रहेगा। पूरे क्षेत्र के कालेज महाविद्यालयों स्कूलो मे शिक्षको की कमी के लिए सड़क की लड़ाई लड़ना पढी तो लड़ाई लड़ेगे।

इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता अमित मिरी ने कहा निश्चित रूप से चित्रांश ध्रुव के प्रदेश सचिव बनने पर NSUI संगठन मजबूत होगा ज्यादा से ज्यादा छात्र युवाओं को संगठन में जोड़कर और अधिक मजबूत करने की जरूरत है।