Home छत्तीसगढ़ बाल-बाल बचे सीएम शर्मा, काफिले से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में...

बाल-बाल बचे सीएम शर्मा, काफिले से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में तीन सुरक्षाकर्मी घायल

27
0

राजस्थान – राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा के काफिले की कार एक सड़क हादसे का शिकार हो गई। वहीं इस हादसे में कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं।  जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं काफिले से टकराई कार को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ये हादसा एनआरआई सर्किल के पास हुआ है।

दरअसल, जयपुर के एनआरआई सर्किल के पास आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले से रॉन्ग साइड से आ रही एक कार जा भिड़ी। जिससे इस हादसे में तीन सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल ने खुद गाड़ी से उतरकर उनका इलाज करवाने की पहल की।