Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जिसे बीमारू बताया, टीएस सिंहदेव ने जमकर की उसकी तारीफ,...

कांग्रेस ने जिसे बीमारू बताया, टीएस सिंहदेव ने जमकर की उसकी तारीफ, मुख्यमंत्री साय के इस फैसले से गदगद हुए ‘बाबा’

53
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सीनियर कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने तारीफ की है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस जिस सरकारी अस्पताल की सुविधाओं पर सवाल खड़े कर रही है। टीएस बाबा ने उसी अस्पताल को अच्छा बताया है। टीएस बाबा के इस बयान के बाद राज्य की राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी ने इसे कांग्रेस की अंदरुनी कलह बताया है। वहीं, टीएस सिंहदेव के बयान के बाद कांग्रेस असहज हो गई है। दरअसल पूरा मामला राजघानी रायपुर के सरकारी अस्पताल मेकाहारा के नए भवन निर्माण के लिए ई टेंडर जारी करने से जुड़ा है। विष्णुदेव साय की सरकार ने अस्पताल के नए भवन के लिए ई-टेंडर जारी किया है।