Home देश राजधानी के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग,बुझाने के लिए मौके पर पहुंची...

राजधानी के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग,बुझाने के लिए मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

32
0
बुझाने के लिए आईं दमकल की 10 गाड़ियां, जान बचाने के लिए छत से कूदे लोग

नई दिल्ली – दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक राजधानी के कड़कड़डूमा इलाके में एक होटल में भीषण आग की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये आग होटल के तीसरी मंजिल में लगी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आग बुझाने के लिए दमकल की 10  गाड़ियां मौके पर पहुंची है।

A huge fire broke out in a restaurant in the capital, fire engines reached the spot to extinguish itकड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ भी जुट गई। जिसे हटाने के लिए पुलिस बल का इस्तेमाल करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, आग दोपहर सवा दो बजे के करीब लगी थी। जिसे बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रीगेड की टीम पहुंची। आग ने आस-पास के दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया था। हादसे के बाद रेस्टोरेंट के अंदर फंसे लोग अपनी जान बचाने के लिए रेस्टोरेंट की छत से दूसरे इमारतों की छतों पर कूद पड़े। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। घटना में किसी के हताहत होने या फिर घायल होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटी हुई है।

छत से कूदकर लोगों ने बचाई अपनी जान

जिस रेस्टोरेंट में आग लगी, उसका नाम जंगल जंबूरी बताया जा रहा है। रेस्टोरेंट में लगी आग तेजी से फैल गई, जिसके बाद उसने आस-पास के दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया। रेस्टोरेंट इमारत के पहली मंजिल पर स्थित है। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए वहां से निकलकर आस-पास के इमारतों की छत पर कूद कर भागे। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल जंबूरी रेस्टोरेंट में लोग आग के डर से बगल वाले घर के छत पर कूद रहे हैं। जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।