Home छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले में बड़ा हादसा – अंडर ब्रिज में ट्रक चालक ने...

दुर्ग जिले में बड़ा हादसा – अंडर ब्रिज में ट्रक चालक ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचला, पति की मौत

30
0

भिलाई नगर – शनिवार की सुबह दुर्ग जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। शराबी ट्रक चालक ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया। घटना सुबह 10 बजे की है।

जानकारी के अनुसार सिरसा के अंडर ब्रिज में शराबी ट्रक चालक तेज गति से ट्रक चला रहा था। ट्रक चालक ने बाइक सवार पति-पत्नी को पीछे से ठोकर मार दी। इससे दोनों सड़क पर गिर गए और ट्रक दोनों को कुचलते हुए आगे निकल गया। इस घटना में पति की वहीं मौत हो गई। वहीं पत्नी की हालत गंभीर है।

इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना कुछ ही दूरी पर खड़ी ट्रैफिक पुलिया को दी। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रक को कब्जे में लिया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक चालक नशे में था और बहुत ही तेज गति से ट्रक चला रहा था। दूसरे लोग भी मरते मरते बचे।