भिलाई नगर – दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मोहन नगर थाने की टीआई नवी मोनिका पाण्डेय को लाइन अटैच कर दिया है। आदेश में तबादले का कारण प्रशासनिक बताया जा रहा है, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि, मोहन नगर थाना क्षेत्र से एक शिकायतकर्ता गांजा लेकर आईजी ऑफिस पहुंचा था। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
एसपी ने 3 दिसंबर की शाम मोहन नगर थाना प्रभारी को लाइन अटैच करने का सिंगल आदेश निकाला था। मोनिका पाण्डेय काफी वरिष्ठ थाना प्रभारी हैं। लंबे समय तक दुर्ग जिले में काम कर चुकी है। अचानक आए इस आदेश से पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना है।
पुलिस विभाग के पुष्ट सूत्रों से जानकारी मिली है कि, मोहन नगर थाना इलाके से कोई व्यक्ति दुर्ग आईजी रामगोपाल गर्ग के पास पहुंचा था। उसने शिकायत की मोहन नगर थाने में गांजा बिक रहा है। इसके बाद आईजी एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला को यह बात बताई। दुर्ग एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीआई मोनिका पाण्डेय को थाने से हटा दिया।