Home देश खाकी वर्दी शर्मसार – जेल नहीं जाना तो मेरे साथ सेक्स करो

खाकी वर्दी शर्मसार – जेल नहीं जाना तो मेरे साथ सेक्स करो

45
0
महिला को हवस का शिकार बनाना चाहता था दारोगा, वीडियो वायरल होने पर गिरी गाज

बिहार के समस्तीपुर में खाकी वर्दी शर्मसार हो गई. समस्तीपुर में एक दारोगा को थाने में शिकायत दर्ज कराने आई एक महिला से अश्लील हरकत करने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है.दारोगा अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.

पटोरी थाने के मामला
यह पूरा मामला पटोरी थाने का है. पीड़ित महिला पर फोटो वायरल करने का केस दर्ज है. 3 दिन पहले महिला केस को बंद कराने के सिलसिले में दरोगा बलाल खान के पास पहुंची थी. तभी बलाल खान महिला को एक कमरे में ले गया और उसके साथ अश्लील हरकरत करने लगा. दारोगा को पता ही नहीं था कि महिला इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर रही है.

मेरे साथ सेक्स करो
दारोगा महिला से कहता है कि मेरे साथ सेक्स करो, फिर में केस बंद कर दूंगा. इस पर महिला कहती है, ‘नहीं सर, हम ऐसा नहीं कर सकते. मुझे छोड़ दीजिए.’

बात नहीं मानी तो कोर्ट के चक्कर काटती फिरोगी

55 साल का बलाल कमरे का गेट बंद कर लेता है और महिला से कहता है कि अगर उसने बात नहीं मानी तो उसे कोर्ट के चक्कर काटने पड़ेंगे. इस पर महिला कहती है ये सब हमसे ना हो पाएगा, प्लीज सर हमें छोड़ दीजिए. इसके बाद महिला शोर मचाने लगती है और किसी तरह वहां से भागने में कामयाब हो जाती है.

बलाल के पास है चार्ज
महिला पर 2023 में फोटो वायरल करने का केस दर्ज हुआ था. इस केस का चार्ज आरोपी दारोगा के पास है. इसी केस में जमानत दिलाने के लिए उसने तीन दिन पहले महिला को अपने निजी किराये के मकान पर बुलाया था.

वीडियो वायरल होने पर गिरी गाज

वीडियो वायरल होने पर आरोपी दारोगा बलाल खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और प्राथमिकी दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है.