Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव में तुगलकी फरमान; बंद किया युवक का हुक्का पानी; डीएम से...

राजनांदगांव में तुगलकी फरमान; बंद किया युवक का हुक्का पानी; डीएम से की ये मांग

7
0

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक परिवार ने इच्छा मृत्यु की मांग की है, जिसकी काफी ज्यादा चर्चा है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि गांव के कुछ लोगों ने उनका हुक्का पानी बंद कर दिया है, जानिए पूरा मामला क्या है. 

राजनांदगाव – छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक अजीगो गरीब मामला सामने आया है. बता दें कि यहां पर एक परिवार कलेक्टर कार्यालय में पहुंच कर ज्ञापन सौंपा उसके बाद इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि गांव के कुछ लोगों ने युवक के परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानिए क्या है पूरा मामला.

क्या है मामला 

छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिले के घुमका क्षेत्र के ग्राम उपरवाह के ग्राम प्रमुखो दबंगो द्वारा फागूराम साहू के अवैध निर्माण के चलते तीन महीने से उसके परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया है. ग्राम प्रमुखों के इस फरमान के चलते परिवार का गांव वालों से बातचीत से लेकर समान लेनदेन और,रोजी मजदूरी बंद हो गई है, इसके अलावा इनसे ताल्लुक रखने वाले लोगो पर दंड का प्रावधान किया गया है इसकी शिकायत फागूराम के पुत्र रितेश साहू ने कईबार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से की है. लेकिन अब तक उन्हे न्याय नही मिला है.

सौंपा ज्ञापन
इसे लेकर के रितेश साहू ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और सपरिवार इच्छा मृत्यु की मांग की है, रितेश कुमार साहू का कहना है कि न्याय नहीं मिला है इसलिए इच्छा मृत्यु मांगने पहुचा हूं जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा, इसके अलावा कहा किगांव में कई लोगों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया है उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है उसने अपने मकान के सामने अपनी जमीन पर पोर्च बनवाया है उसका विरोध किया जा रहा है, हुक्कापानी बंद किए जाने से पूरा परिवार अकेला पड़ गया है प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, उसका पूरा परिवार मानसिक प्रताड़ना से गुज़र रहा है.

इधर जिले के प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरुचि सिंह जैन ने कहा कि आवेदन मिला है, उनका कहना कि गांव में अतिक्रमण का मामला है एस डी एम और तहसीलदार को निर्देशित किया गया है.