Home छत्तीसगढ़ सड़क दुर्घटना में जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स की मौत

सड़क दुर्घटना में जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स की मौत

53
0

दुर्ग – दुर्ग जिले में सड़क दुर्घटनाओं में मौत का सिलसिला लगातार जारी है इसी कड़ी में सड़क दुर्घटना में जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नगर निगम ने सड़क किनारे पानी के रिसाव होने पर पाइप सुधारने के लिए गड्ढा खोदा दिए थे। सुधार के बाद गड्डे को भर दिए थे जहां से पानी का रिसाव होने से कीचड़ हो गया। नर्स की स्कूटी स्लिप कर गिरी तो पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उसके ऊपर से चढ़ा दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल नर्स को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी।

पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के पांच बिल्डिंग के पास सड़क दुर्घटना में जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स संध्या यादव की मौत हो गई मृतिका संध्या की दो बेटी है शनिवार शाम को संध्या अपनी बेटियो के लिए मालवीय नगर चौक में स्वेटर खरीदकर घर आ गई थी लेकिन एक बेटी को स्वेटर का कलर पसंद नही आया जिसके बाद मृतिका संध्या घर की नौकरानी के साथ स्कूटी पर बैठकर स्वेटर बदलने करने गई थी। स्वेटर बदलने के बाद दोनों मालवीय नगर चौक से जेल रोड होते हुए अपने घर जा रही थी।इसी दौरान खालसा स्कूल के सामने पहुंची ही थी कि वहां पाइप लाइन फूटी हुई थी। और लगातार पानी के रिसाव के कारण वहां काफी कीचड़ हो गया था।

संध्या जैसे ही वहां से निकली उसकी स्कूटी का पहिया कीचड़ के चलते फिसल गया और वो गिर गई। नौकरानी गड्ढे की तरफ गिरी जिससे बच गई लेकिन संध्या सड़क की तरफ गिरी और उसी समय एक बाइक उसके ऊपर से गुजर गाय । जिसके बाद घायल संध्या को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पद्मनाभपुर पुलिस ने अज्ञात मोटर साइकिल के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।