Home छत्तीसगढ़ फिर बना रिकॉर्ड ! बृजमोहन के गढ़ में फिर से BJP का...

फिर बना रिकॉर्ड ! बृजमोहन के गढ़ में फिर से BJP का परचम,

24
0
रायपुर दक्षिण विधाभसभा सीट पर  हुए उपचुनाव का रिजल्ट आ गया है.बीजेपी के सुनील सोनी ने कांग्रेस के आकाश शर्मा को पटखनी देते हुए जीत दर्ज की है. इस सीट पर एक बार फिर से बीजेपी का रिकॉर्ड बना दिया है.

रायपुर – छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. बृजमोहन के गढ़ में एक बार फिर से बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है. इस सीट पर 34 सालों से बना रिकॉर्ड एक बार फिर से बरकरार रहा. रायपुर दक्षिण की जनता ने सुनील सोनी को जीत का ताज पहना दिया है.आइए जानते हैं इनके बारे में.

भाजपा ने बृजमोहन अग्रवाल के बाद सुनील सोनी पर भरोसा जताया था.बीजेपी के भरोसे पर सुनील खरे उतरे हैं. इस सीट पर सुनील सोनी की जीत के बाद पूरे प्रदेश में बीजेपी में जश्न का माहौल है.

इसलिए महत्वपूर्ण  है ये सीट 

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. इस सीट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल लगातार जीतते आ रहे हैं. वे यहां से आठ बार विधायक रह चुके हैं. ऐसे में इस हाईप्रोफाइल सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई थीं. यहां से जीत हासिल करना न केवल सुनील सोनी बल्कि खुद बृजमोहन अग्रवाल के लिए भी चुनौती थी.

सुनील सोनी ओबीसी वर्ग से आते हैं. वे साल 2019 से 2024 के लोकसभा चुनाव तक रायपुर के सांसद रह चुके हैं. सोनी आरएसएस पृष्ठभूमि से आते हैं.उनके पिता भी संघ से जुड़े हुए थे. ऐसे में यहां उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. ये बृजमोहन अग्रवाल के काफी करीबी माने जाते हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने रायपुर सीट से 7 बार सांसद रह चुके रमेश बैस की टिकट काटकर सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया था. सुनील ने कांग्रेस के प्रमोद दुबे को हराकर इस सीट पर जीत हासिल की थी.इस सीट पर जीत हासिल करना ये भाजपा के लिए  7वीं बार था.

ऐसा है सियासी सफर 

सुनील सोनी ने अपने राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत बतौर छात्र नेता से की थी. साल  1983 में रायपुर के दुर्गा कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष चुनाव जीता था. इसके बाद वे भाजपा जिला कमेटी से जुड़ गए. सदर बाजार से रायपुर नगर निगम में पार्षद चुनाव जीता था.उन्होंने साल 2000 को  रायपुर नगर निगम के सभापति का पद संभाला था. सुनील सोनी दिसंबर 2003 से 2010 तक रायपुर नगर निगम के महापौर थे.वे रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमेन भी रह चुके हैं.साल 2014 को छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया था.