Home छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग हुए दुर्घटना के...

सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग हुए दुर्घटना के शिकार

1
0

ट्रक, ट्रेलर और पिकअप में टक्कर, सड़क पर मची चीख पुकार

कवर्धा – कवर्धा की सड़क पर रविवार को चीख पुकार मच गई. यहां एक साथ तीन वाहनों की टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोग घायल हैं. घायलों में तीनों ड्राइवर बताए जा रहे हैं. रानी सागर इलाके पास रविवार की शाम को एक पिकअप वाहन को बचाने में ट्रक और ट्रेलर की टक्कर हो गई. तीनों वाहनों की एक साथ हुई टक्कर के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रेलर पोहा मिल की दीवार को तोड़कर पोहा मिल में जा घुसा.

तीन वाहनों की टक्कर

कवर्धा से गुजरने वाली रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर यह जोरदार टक्कर हुई. ट्रक, ट्रेलर और पिकअप वाहन की टक्कर के बाद लोगों ने सबसे पहले राहत बचाव शुरू किया. पुलिस को खबर दी गई उसके बाद तीनों वाहनों के ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया. ट्रेलर चालक इस हादसे में बुरी तरह स्टेयरिंग में फंस गया. उसे स्टेयरिंग काटकर बाहर निकाला गया. इस हादसे में दो अन्य ड्राइवरों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

कैसे हुआ हादसा?

कवर्धा में शाम को यह हादसा हुआ. चश्मदीदों के मुताबिक ट्रेलर कवर्धा से रायपुर की ओर जा रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार पिकअप वाहन रॉन्ग साइड से आया. पिकअप वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रेलर ने कट लिया और वह ट्रक से टकराते हुए पोहा मिल में जा घुसी. इस हादसे में तीनों वाहनों के ड्राइवर घायल हो गए हैं. जिनका इलाज कवर्धा जिला अस्पताल में चल रहा है.

एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर कवर्धा पुलिस की टीम पहुंची. रानी सागर गांव के पास नेशनल हाईवे में ट्रक, ट्रेलर और पिकअप का एक्सीडेंट हुआ. दुर्घटना में गनीमत रही कोई जन हानि नहीं हुई है. तीनों ड्राइवर घायल हैं. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है: लालजी सिन्हा, थाना प्रभारी, कवर्धा सिटी कोतवाली थाना

जगदलपुर में शनिवार को हुआ था हादसा

 इससे पहले जगदलपुर में शनिवार को एक पिकअप वाहन के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 13 लोग घायल हुए. छत्तीसगढ़ में लगातार हादसों का सिलसिला जारी है. इससे पहले बेमेतरा में भी सड़क हादसा हुआ था.