लॉरेंस बिश्नोई ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर के लिए प्री प्लानिंग की थी. वारदात को अंजाम देने के लिए अनमोल बिश्नोई और लॉरेंस बिश्नोई ने एक परफेक्ट प्लानिंग की. शूटरों का इंटरव्यू लिया और उन्हें अलग-अलग टास्क सौंपे.
मुंबई – महाराष्ट्र में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने एक नया खुलासा किया है. बाबा सिद्दीकी के मर्डर के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने स्पेशल 26 शूटर की टीम बनाई थी. अमेरिका में बैठे लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने कई महीने लगाकर ये ‘स्पेशल 26 गैंग’ तैयार की थी. इस टीम में भर्ती के लिए शूटरों का बाकायदा इंटरव्यू भी लिया गया था. ये ऑनलाइन इंटरव्यू किसी और ने नहीं, बल्कि साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने लिया था. इंटरव्यू में शॉर्टलिस्ट होने वाले शूटरों को ही ‘स्पेशल 26 गैंग’ में सिलेक्ट किया गया था. शूटरों को जुगाड़ करने में अनमोल बिश्नोई के अलावा गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने भी मदद की थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने वाले तीनों शूटर गुरमैल सिंह, धर्मेंद्र कश्यप और शिवकुमार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के साथ लगातार संपर्क में थे. वो ऐप के जरिए एक दूसरे के कॉन्टैक्ट में थे. क्राइम ब्रांच ने इस साजिश से जुड़े कुल 10 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है. उनके पास से 4 मोबाइल फोन मिले हैं.