इसमें 40 लाख के इनामी नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। सभी नक्सलियों आठ-आठ लाख का इनाम घोषित था। डीवीसीएम कमांडर वनोचा कराम समेत कंपनी नंबर 10 के नक्सली ढेर हैं। आज पुलिस मामले का खुलासा करेगी।
कांकेर मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड नक्सली ढेर
कांकेर मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था. सभी डीवीसीएम कमांडर, समेत कंपनी नंबर 10 के नक्सली बताए जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस आज खुलासा करेगी.
40 लाख के इनामी नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है.
वनोजा मिचा कराम
महिला नक्सली, उम्र 42 साल. भैरमगढ़ बीजापुर की रहने वाली थी. उत्तर दक्षिण डिवीजन प्रेस टीम में डीवीसीएम कमांडर थी. महिला नक्सली पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. अपने साथ इंसास रायफल रखती थी.
संतोष कोरचामी
पुरुष नक्सली, उम्र लगभग 35 साल. धनोरा थाना के चिरपोली के शिवगट्टा गांव का रहने वाला था. डिवीजन स्टॉप टीम में पीएम पद पर था. अपने साथ सिंकल शॉट हथियार रखता था और 8 लाख का इनामी था.
सुरेश उर्फ नागेश गावड़े
पुरुष नक्सली, उम्र लगभग 30 साल. ये भी गढ़चिरौली महाराष्ट्र के नैनेर गांव का रहने वाला था. उत्तर दक्षिण डिवीजन में पीएम पद पर था. 12 बोर की बंदूक रखता था. 8 लाख रुपये का इनाम.
पुनिता
महिला नक्सली, उम्र 21 साल. बस्तर की रहने वाली थी. पीएम पद पर थी, एसबीएल हथियार अपने साथ रखती थी. 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
1400 से ज्यादा जवानों ने संभाला मोर्चा
माड़ मुठभेड़ में डीआरजी, कोबरा बटालियन, बस्तर फाइटर्स, बीएसएफ, एसटीएफ की टीम शामिल है. लगभग 1440 जवान इस ऑपरेशन के लिए निकले थे. शनिवार से शुरू हुए एनकाउंटर में अब तक मिली जानकारी के अनुसार दो जवान घायल हुए.
नक्सलियों के पास से आधुनिक हथियार बरामद
कांकेर मुठभेड़ में पांच इनामी बड़े नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया है. जवानों को नक्सलियों के शवों के साथ ही कई घातक हथियार भी मारे गए नक्लियों के पास से मिले. रामद हथियारों में एक बीजीएल लॉन्चर, एक एसएलआर, एक इंसास रायफल, तीन 12 बोर की बंदूक शामिल है.