Home छत्तीसगढ़ मतदान केंद्र के बाहर कम हो गई भीड़, अब तक इतने फीसदी...

मतदान केंद्र के बाहर कम हो गई भीड़, अब तक इतने फीसदी हुआ मतदान, भाजपा का बड़ा दावा

28
0
आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी थी। चुनाव मैदान में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी और कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा आमने-सामने हैं। 

रायपुर – राजधानी रायपुर में आज बुधवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। बूथों के बाहर मतदाताओं की लाइनें देखने को मिलीं। वहीं रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने अश्विनी नगर स्थित मतदान केंद्र में मतदान डाला है। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा ने वोट डाला।

मतदान का अपडेट
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है। पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है। इस सीट पर एक बजे तक 28.37 फीसदी मतदान हुआ है।

वहीं दूसरी तरफ रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।Image result for Raipur South Bypoll 2024: मतदान केंद्र के बाहर कम हो गई भीड़, अब तक इतने फीसदी हुआ मतदान, भाजपा का बड़ा दावा

परिवर्तन का चुनाव है, बदलाव का चुनाव है- पीसीसी चीफ 
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण के सभी मतदाता घर से बाहर निकलकर मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि दक्षिण विधानसभा परिवर्तन का चुनाव है, बदलाव का चुनाव है। कांग्रेस पार्टी ने युवा नेता आकाश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने अपील की है कि आकाश शर्मा को विजयी बनाएं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जीत का किया दावा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने दावा किया है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी भारी बहुमत से जीतकर जीत का नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने पिछले 10 माह के कार्यकाल में जो बेमिसाल काम करके उपलब्धियां अर्जित की हैं, उससे जनता-जनार्दन में भाजपा के प्रति यह विश्वास और दृढ़तर हुआ है कि भाजपा जो कहती है, वह करती है।

इसके लिए 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी मतदान केन्द्रों में उप-निर्वाचन के लिए सुबह सात से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। विधानसभा क्षेत्र में 2.71 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बने
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने की अपील की है। 13 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसके लिए निर्वाचन क्षेत्र में 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।दो लाख 71 हजार 169 मतदाता डालेंगे वोट
उप-निर्वाचन में क्षेत्र के कुल दो लाख 71 हजार 169 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें एक लाख 33 हजार 800 पुरूष मतदाता, एक लाख 37 हजार 317 महिला मतदाता और 52 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।उपचुनाव को लेकर सीएम साय की प्रतिक्रिया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज झारखंड प्रदेश में पहले चरण का मतदान है और छत्तीसगढ़ में एक विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान है। सीएम ने दावा करते हुए कहा कि झारखंड में भी भाजपा की सरकार बन रही है और रायपुर  में भी हमारे (भाजपा) प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी जीत रहे हैं।

एक बजे तक 28.37 प्रतिशत वोटिंग
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है। मतदान केंद्रों में महिलाओं में मतदान के लिए भारी उत्साह है। भारी संख्या में महिलाएं वोट देने पहुंच रही हैं। इस सीट पर एक बजे तक 28.37 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने परिवार के साथ किया मतदान
chhattisgarh bypoll voting today update for raipur south assembly seat
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा 

उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने परिवार के साथ सुंदर नगर स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया।

दोपहर तीन बजे तक 39.23 मतदान

रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में दोपहर तीन बजे तक 39.23 मतदान हुआ है। कई जगहों पर मतदान के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं।

शाम पांच बजे तक 46.43 प्रतिशत मतदान
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान जारी है। वोटिंग का समय शाम छह बजे तक है। निर्वाचन आयोग ने शाम पांच बजे तक के मतदान का आंकड़ा जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 46.43 प्रतिशत मतदान हुआ है।