पुल पर बैठकर मछली पकड़ने वाले प्रत्यक्षदर्शियों में से एक श्याम ढीमर के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति जो कि शिवनाथ नदी के नए पुल के पास स्थित पुराने पुल पर आया और अपनी स्कूटी गाड़ी नंबर सीजी 07 एफ 9311 को बीच रोड पर खड़ा करके सीधे नदी में कूद गया । वे तब तक कुछ समझ पाते व्यक्ति सीधे नदी में जाकर समा गया। तब वे सभी तत्काल डायल 112 और एसडीआरएफ की टीम के साथ मीडिया को सूचित कर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति नदी में कूद गया है सूचना पर तत्काल पुलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और थोड़ी देर में एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम के द्वारा तलाश अभियान करते हुए अज्ञात व्यक्ति की बॉडी बरामद कर ली गई है और उसकी पहचान विक्रम जीत सिंह वार्ड न. 27 खुर्शीपार भिलाई के रूप में हुई है।
भिलाई नगर – एक युवक ने दुर्ग स्थित शिवनाथ नदी में कूद कर जान दे दी। एसडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल पुलिस को सुपुर्द किया।
जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ को 9 नवंबर को सूचना मिली थी कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम पीपरछेड़ी शिवनाथ नदी ब्रिज के ऊपर से कोई व्यक्ति कूद गया है।
तत्काल दुर्ग कंट्रोल रूम से एस.डी.आर.एफ की टीम रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर डीप डाइविंग अनुभवी जवान दिनेश चंद्राकर, चंद्रप्रकाश, थानेश्वर कड़ी मेहनत कर बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृत व्यक्ति की पहचान अमित कुमार पिता विजय कुमार उम्र निवासी खुर्शीपार भिलाई के रूप में की गई है। इस दौरान एसडीआरएफ टीम प्रभारी धनीराम यादव, इंद्रपाल यादव, आशीष सिन्हा, महेश गंधर्व,सूरज भांडेकर,हबीब खान मौजूद थे।