रायपुर – पुलिस ने करीब चार किलो अफीम के साथ झारखंड से यहां पहुंचे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो तस्कर झारखंड और एक भिलाई निवासी है. इनके एक साथी का नाम सामने आया है, वह भी झारखंड का ही है. पुलिस ने अभी इनके लोकल लिंक को गिरफ्त में नहीं लिया है, जिसके जरिया यहां अफीम खपाया जाना था. तीनों आरोपी जेल भेज दिए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोह. जसिद मिर, लेव मिंज, जसवंत सिंह बताए गए हैं. इनकी गिरफ्तारी आर.डी.ए. कार्यालय कौशल्या माता विहार के पास सेक्टर 5 से हुई. बरामद अफीम की कीमत 22 लाख बताई गई है.
आरोपियों ने नशे का सामान गुमला जिले से लेकर आने की जानकारी पुलिस को दी है. जसिद और लेव मिंज गुमला जिले के ही हैं. तीसरा आरोपी जसवंत सिंह 65 वर्ष कुरूद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जामुल भिलाई का निवासी है. इससे पहले रायपुर में श्यामनगर इलाके में रहने वाले दो आरोपियों को अलग-अलग जगहों पर अफीम के साथ दबोचा गया था. ये लोग भी झारखंड से ही अफीम लाते या मंगाते रहे हैं. पुलिस ने एफआईआर में महेश साहू नामक एक व्यक्ति को भी आरोपी बनाया है.