Home देश पटना पहुंचा शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर, कल गुलबी घाट पर होगा...

पटना पहुंचा शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर, कल गुलबी घाट पर होगा अंतिम संस्कार

31
0

बिहार की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन मंगलवार रात दिल्ली AIIMS में हो गया. वे 72 साल की उम्र में अंतिम सांस लीं. आज बुधवार को इंडिगो की फ्लाइट से उनका पार्थिव शरीर पटना लाया गया है.

पटनाबिहार की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन मंगलवार रात दिल्ली AIIMS में हो गया. वे 72 साल की उम्र में अंतिम सांस लीं. छठ के गाए उनके गीत बेहद मशहूर हुए और इस पर्व के पहले ही दिन उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा. आज बुधवार को इंडिगो की फ्लाइट से उनका पार्थिव शरीर पटना लाया गया है. दोपहर के बाद पटना में इनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

कल जेपी नड्डा करेंगे श्रद्धांजलि अर्पित

पटना एयरपोर्ट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा आदि मौजूद थे. कल गुरुवार को सुबह 8 बजे गुलबी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ शारदा सिन्हा को अंतिम विदाई दी जाएगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार शाम शारदा सिन्हा के राजेन्द्र नगर स्थित घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

शारदा सिन्हा के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उनके (शारदा सिन्हा) के गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं. महापर्व छठ से जुड़े उनके गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी.

4 नवंबर को गिरने लगा ऑक्सीजन लेवल

दिल्ली AIIMS ने बताया कि सेप्टिसीमिया (ब्लड इंफेक्शन) की वजह से शारदा सिन्हा की मौत हुई है. 26 अक्टूबर को ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया था. 3 नवंबर को हालत में सुधार हुआ उसके बाद उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. लेकिन 4 नवंबर की शाम उनका ऑक्सीजन लेवल गिरने लगा, इसके बाद से वे वेंटिलेटर पर चली गईं थीं.