ट्रंप ने भाषण के दौरान अमेरिका के घरेलू मुद्दों से लेकर आगे प्रशासन की नीति तक पर बात की। इसके अलावा उन्होंने अरबपति एलन मस्क और चुनाव में अन्य लोगों के समर्थन के लिए शुक्रिया जताया। आइये जानते हैं ट्रंप के भाषण की बड़ी बातें
वॉशिंगटन – अमेरिका के राष्ट्रपति पद की रेस में डोनाल्ड ट्रंप अब लगभग जीत के करीब पहुंच चुके हैं। 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स में से उन्हें 267 पर बढ़त मिली है, जबकि बहुमत का आंकड़ा 270 है। यानी वह जीत से महज चार इलेक्टोरल वोट ही दूर हैं। वहीं कमला हैरिस फिलहाल 224 वोट के साथ ट्रंप से काफी पीछे हैं। यानी ट्रंप की जीत लगभग तय है। इस बीच रिपब्लिकन नेता ने बुधवार को नतीजे स्पष्ट होने के साथ ही समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान अपने परिवार के साथ चुनाव में काम करने वाली अपनी टीम को भी साथ रखा।
अपने चुनावी प्रदर्शन पर क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने भाषण के दौरान अमेरिका के घरेलू मुद्दों से लेकर आगे प्रशासन की नीति तक पर बात की। इसके अलावा उन्होंने अरबपति एलन मस्क और चुनाव में अन्य लोगों के समर्थन के लिए शुक्रिया जताया।