Home देश ‘राम मंदिर’ की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार दीपोत्सव कार्यक्रम होगा...

‘राम मंदिर’ की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार दीपोत्सव कार्यक्रम होगा खास, 28 लाख दीयों से सजेंगे घाट

15
0

भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर नव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव इस बार बेहद खास होगा। सरकारी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीरामजन्मभूमि पर दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान रामलला…

अयोध्या – भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर नव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव इस बार बेहद खास होगा। सरकारी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीरामजन्मभूमि पर दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान रामलला के अष्टम दीपोत्सव के भव्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बुधवार यानी आज (30 अक्टूबर) को दोपहर लगभग 12.40 बजे अयोध्या जाएंगे। वह अपने राजकीय विमान से रामकथा पार्क में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री रामकथा पार्क में संस्कृति विभाग द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी एवं धातुओं का अवलोकन करेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि रामकथा पार्क हैलीपैड पर सीएम योगी भरत मिलाप कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री रामकथा पार्क में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। राम की पैड़ी सरयू तट पर सरयू आरती में शामिल होने के बाद वहां से निकलकर राम की पैड़ी अयोध्या में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेकर वहां पर फायर क्रैकर शो का अवलोकन करेंग। मुख्यमंत्री राम की पैड़ी से निकलकर मुख्य मंच रामकथा पार्क में अंतररष्ट्रीय और भारतीय रामलीलाओं का मंचन देखेंगे। इसके बाद वह सरयू अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।

बताया जा रहा है कि अगले दिन यानी गुरुवार को (31 अक्टूबर) प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर एवं श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। तत्पश्चात् मणिरामदास छावनी के महंत एवं श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास से मिलने के बाद विश्व हिन्दू परिषद मुख्यालय कारसेवकपुरम् में पूज्य संतगणों के साथ बैठक करेंगे। वहां से निकलकर रामकथा पार्क हेलीपैड से मुख्यमंत्री गोरखपुर के लिए रवाना हो जायेंगे।

राम की पैड़ी दीपोत्सव के लिए सज संवर कर तैयार
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव में राम की पैड़ी पर दीप बिछाने का कार्य पूरा हो गया है।  मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने  बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 अक्टूबर को दीपोत्सव में भाग लेंगे जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह आठवां दीपोत्सव राम की पैड़ी पर 28 लाख दीप प्रज्जवलित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, साथ ही इस दीपोत्सव पर सरयू नदी के 11 स्थानों पर सरयू आरती होगी। इसको ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिक से अधिक सामाजिक संगठन व आमजन ने भाग लिया है। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव को दिव्यता और भव्यता से सम्पन्न कराने के लिए हर व्यक्ति के अंदर एक भावना हो और दीपोत्सव में दिए जलाने की ललक होनी चाहिए। राम की पैड़ी और नए घाट पर दीप बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। अयोध्या परिक्षेत्र के रामपथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ पर जितने मंदिर, चौराहे, बड़ी बिल्डिंग, होटल आदि हैं सभी को सजाया गया है।

दयाल ने बताया कि गुरुवार को (31 अक्टूबर) दीपोत्सव के दिन दीप प्रज्ज्वलन कराए तथा अन्य संगठनों को जोड़ते हुए शहर के सभी चौराहों पर अच्छे तरीके से सजावट के साथ दीप प्रज्ज्वलन व आकर्षक रंगोली बनाई गई है। जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह ने बताया कि चौराहों पर दिया के सिम्बल की सजावट जैसे सहादतगंज हनुमानगढ़ी पर प्रकाश लाइट लगा दी गई है। दीपोत्सव को दिव्यता और भव्यता से सम्पन्न कराते हुए शांति, व्यवस्था व सुरक्षा मानकों का अनुपालन किया गया है। उन्होंने बताया दीपोत्सव मेले में पूरे अयोध्या में मजिस्टे्रटों की तैनाती कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने बताया कि गुरुवार यानी दीपावली को होने वाले दीपोत्सव में सभी जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। इस बार 25 हजार वालंटियर दीपोत्सव में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। पूरी अयोध्या जगमगा रही है।