Home छत्तीसगढ़ प्रदीप उपाध्याय आत्महत्या प्रकरण में एफ आइ आर की मांग को लेकर...

प्रदीप उपाध्याय आत्महत्या प्रकरण में एफ आइ आर की मांग को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन

29
0

रायपुर – कलेक्ट्रेट राजस्व शाखा में पदस्थ क्लर्क प्रदीप उपाध्याय के आत्महत्या मामले में प्राप्त सुसाइडल नोट में अंकित मौत के लिए जिम्मेदार एडीएम स्तर के तीन अधिकारियों के विरुद्ध एफ आइ आर की मांग को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज ने राजभवन में कंट्रोलर से मिलकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।

समाज के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने बताया अधिकारियों ने “ब्राह्मण को भगाओ” जैसे जाति सूचक असंवैधानिक भाषा का प्रयोग कर प्रताड़ित किया है। उपाध्याय द्वारा कलेक्टर को तीन बार की गई शिकायत को अनदेखा किया गया। झूठी शिकायत कर उपाध्याय का ट्रांसफर खरोरा कर दिया गया। जिसके चलते आत्महत्या के लिए विवश होना पड़ा। समाज के उपस्थित पदाधिकारियों ने एक स्वर में मांग की कि अधिकारियों की प्रताड़ना से आत्महत्या किया गया है ।

इसलिए निष्पक्ष जांच हेतु तत्काल अधिकारियों के निलंबन एवं आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के भा दं सं की धाराओं के तहत एफ आइ आर किया जावे। तत्काल एस आइ टी का गठन कर तीन दिन के अंदर जांच की कार्यवाही पूर्ण किया जाए ।

प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से अध्यक्ष ललित मिश्रा , राजेश मिश्रा, अशोक मिश्रा, जेपी शर्मा, मुन्ना मिश्रा, नीरज शर्मा, अजय जोशी, सुमित शर्मा, धनंजय शर्मा, मुकेश मिश्रा, नीतीश शुक्ला, श्लोक शर्मा, दीपक शर्मा, मनीष तिवारी सहित पदाधिकारी शामिल हुए।