Home छत्तीसगढ़ अच्छी खबर: रायपुर AIIMS में टेलिमेडिसन सेवा शुरू, इन नंबरों पर कॉल...

अच्छी खबर: रायपुर AIIMS में टेलिमेडिसन सेवा शुरू, इन नंबरों पर कॉल कर ले सकते है सलाह

27
0
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल में टेलीमेडिसिन सेवाएं शुरू कर दी गई है.

रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल में टेलीमेडिसिन सेवाएं शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य संबंधि परेशान आने पर अब फोन पर ही डॉक्टर्स से सलाह ली जा सकती है. इस नई व्यवस्था के तहत एम्स के दस विभागों के चिकित्सक फोन के जरिए लोगों को मेडिकल एडवाइज दे सकेंगे. आप वीडियो कॉल  वाइस कॉल या चेटिंग कर अपनी परेशानी का हल डॉक्टर से पूछ सकते हैं. एम्स के पुराने मरीज जिनका इलाज फिलहाल चल रहा है और गंभीर रोगी अस्पताल द्वारा जारी नंबरों पर कॉल कर विशेषज्ञ की सलाह ले सकेंगे.

डॉक्टर्स सलह दो शिफ्ट में देंगे. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक होगी. इसमें जनरल मेडिसिन, सर्जरी, गायनीकोलॉजी एंड आब्सट्रेटिक्स, ईएनटी और दंत रोग के डॉक्टर मौजूद रहेंगे. तो वहीं दूसरी शिफ्ट सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी. इसमें बाल रोग, नेत्र, हड्डी और त्वचा रोग के डॉक्टर सलाह देने के लिए मौजूद रहेंगे. एम्स प्रबंधन ने मनोचिकित्सा के लिए सुबह 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक का समय निर्धारित किया है.

हेल्पलाइन नंबर जारी

एम्स रायपुर के निदेशक प्रो. डॉ. नितिन एम. नागरकर के मुताबिक एम्स आज से टेलीमेडिसिन सेवाएं प्रारंभ कर दी गई है. इस दौरान रोगी मोबाइल के माध्यम से डॉक्टर्स से राय ले सकते हैं. एम्स ने कोरोना वायरस संबंधी परेशानियों और सवालों के लिए दो अलग हेल्पलाइन भी चालू कर दिया गया है. उनका कहना है कि लॉकडाउन की वजह से कई इलाकों से मरीद एम्स तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में इस नई सुविधा से जरूरतमंद मरीजों को काफी राहत मिल सकती है. टेलीमेडिसिन ओपीडी सेवाएं सोमवार से शनिवार के बीच उपलब्ध रहेगी.

इन नंबर पर कर सकते हैं सपर्क

पहली शिफ्ट  -सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक
विभाग का नंबर
जनरल मेडिसिन 7647079632
जनरल सर्जरी 7647079633
गायनीकोलॉजी एंड आब्सट्रेटिक्स 7647079634
ईएनटी 7647079635
दंत रोग 7647079636

दूसरी शिफ्ट- सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक
विभाग का नंबर
बाल रोग 7647079637
नेत्र रोग 7647079639
हड्डी रोग 7647079640
त्वचा रोग 7647079641

मनोचिकित्सा का समय- सुबह 09.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक –  नंबर-   9981992903

कोरोना वायरस हेल्पलाइन का समय-  सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 तक –  नंबर-   7647079642, 7647079643