Home देश पप्पू यादव से बात के लिए लॉरेंस ने जेल में बंद कराया...

पप्पू यादव से बात के लिए लॉरेंस ने जेल में बंद कराया था जैमर, हर मिनट के दिए थे 1 लाख… धमकी वाले ऑडियो में और क्या-क्या?

34
0
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने वॉयस मैसेज भेजकर धमकी दी है. इसके अलावा उन्हें एक धमकी दुबई से तो एक अन्य धमकी फेसबुक के जरिए भी मिली है. इन धमकियों को देखते हुए पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

बिहार – पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को अब अपनी जान का खतरा सताने लगा है. उनके पास पहले से वाई श्रेणी की सुरक्षा है, लेकिन अब उन्होंने सुरक्षा बढ़ा कर जेड श्रेणी करने की मांग की है. सांसद पप्पू यादव को यह खतरा लॉरेंस बिश्नोई के एक गुर्गे के वॉयस मैसेज से महसूस हुआ है. उन्होंने लॉरेंस के गुर्गे का वॉयस मैसेज सार्वजनिक करते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही बिहार सरकार को इस बाबत अवगत कराया है, लेकिन बिहार की सरकार तो बस उनकी हत्या हो जाने के बाद सदन में श्रद्धांजलि सभा का इंतजार कर रही है.

सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे का जो वॉयस मैसेज सार्वजनिक किया है, उसमें दो मैसेज में गुर्गा पप्पू यादव को बड़ा भाई कहते हुए समझाने की कोशिश कर रहा है. इसमें वह कह रहा है कि दस मिनट के लिए जेल का जैमर बंद कराया. इसके लिए हर मिनट के एक लाख रुपये देने पड़े थे. इसके बाद उसने भाई (लॉरेंस बिश्नोई) से उनकी बात करानी चाही, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसके बाद यह गुर्गा पप्पू यादव को हड़का भी रहा है. धमकी दे रहा है कि ‘मेरी वजह से भाई ने तुम्हारी जान बख्श दी, बावजूद इसके तुम्हारी अकड़ खत्म नहीं हो रही है’.

10 मिनट के लिए बंद कराया जैमर

गुर्गा अपने मैसेज में एक बार फिर पप्पू यादव को समझाते हुए कह रहा है कि दस मिनट के लिए जैमर बंद कराने के लिए प्रति मिनट एक लाख रुपये लगे हैं. फिर गुर्गा पूछ रहा है कि 10 मिनट जैमर बंद कराने का मतलब भी समझते हो कि नहीं. इसके बाद इसी गुर्गे का दूसरा मैसेज है. इसमें गुर्गा हकलाते हुए पप्पू यादव को समझा रहा है. इसमें कह रहा है कि वह उसकी जान बचाना चाहता है, लेकिन एक तूं है कि समझ ही नहीं रहा. भाई से बात करके कह देता कि न्यूज वालों ने क्लिप काट कर चला दी है. केवल इतने भर से मामला शांत हो जाता. लेकिन तुम्हारी तो अकड़ ही खत्म होने का नाम नहीं ले रही.

2019 में घटी थी पप्पू यादव की सुरक्षा

इसी वॉयस मैसेज के बाद पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्रालय में सुरक्षा बढ़ाने की अर्जी लगाई है. अपनी अर्जी में पप्पू यादव ने कहा कि साल 2015 में उनके ऊपर नेपाल के माओवादियों ने हमला किया था. इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा कर वाई प्लस कर दी गई थी, लेकिन साल 2019 में सुरक्षा घटा दी गई. लेकिन ताजा हालात ऐसे हैं कि उनकी कभी भी हत्या कराई जा सकती है. यह वॉयस मैसेज उन्होंने गृह मंत्रालय को भेजते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा बढ़ा कर जेड श्रेणी किया जाना चाहिए.

फेसबुक पर भी मिली धमकी

बता दें कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को तीन अलग अलग लोगों ने धमकी दी है. पप्पू यादव के मुताबिक किसी मयंक सिंह नामक व्यक्ति ने फेसबुक लाइव आकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने तत्काल लोकल पुलिस और बिहार सरकार को शिकायत दी थी, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं एक धमकी भरा कॉल दुबई से भी आया है. इसी प्रकार तीसरा धमकी भरा वॉयस मैसेज किसी अज्जू बिश्नोई नामक व्यक्ति का है, जो खुद को लॉरेंस बिश्नोई को गुर्गा बता रहा है.

पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को किया था चैलेंज

यहां बताना जरूरी है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा था कि देश की कानून और न्याय व्यवस्था की पाबंदी नहीं होती तो वह 24 घंटे में लॉरेंस जैसे गुंडे के नेटवर्क को ध्वस्त कर देते. उन्होंने यह भी कहा था कि जेल में बैठकर एक गली का गुंडा देश की पुलिस व्यवस्था पर भारी पड़ रहा है. इसके बाद पप्पू यादव बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से मिलने के लिए मुंबई भी गए थे. हालांकि उनकी मुलाकात नहीं हो पायी. ऐसे में उन्होंने फोन पर सलमान खान से बात की थी और उन्हें सुरक्षा का भरोसा देने के बाद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी थी.