रायपुर में एक बिल्डिंग में आग लगने से भाजपा नेता के भाई सहित 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि AC फटने से हादसा हुआ है।
रायपुर – देवेंद्रनगर में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के दफ़्तर में एसी फटने से आग लग गई और धुआं भर गया। इससे महिला कर्मचारी सहित डायरेक्टर की मौत हो गई। आगजनी में दो अन्य कर्मचारी भी झुलस गए।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-2 में एफडीसीए के डायरेक्टर आरिफ मंसूर खान (48) का ऑटोमेशन आर्ट के नाम से ऑफिस है। ऑफिस सेकंड फ्लोर में था। शनिवार को करीब 8 बजे अचानक ऑफिस में लगा एसी फट गया। इससे ऑफिस में आग लग गई। उस समय ऑफिस में आरिफ और महिलाकर्मी मुस्कान उर्फ मसर्रत खान (26) थे। एसी की आग पूरे कमरे में फैलने लगी। अन्य कर्मचारी बाहर की ओर भागे।
आरिफ के कमरे का दरवाजा डिजिटल लॉक वाला था, जो वायरिंग जलने से लॉक हो गया। इस बीच कमरे में धुआं भर गया और दोनों भीतर फंस गए। आशंका है कि धुएं में दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। आरिफ के बड़े भाई मखमूर खान छत्तीसगढ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी हैं। आरिफ ने बतौर इवेंट ऑर्गेनाइजर रायपुर सहित कई जगह फैशन शो और कई कार्यक्रम करवाए थे।
चार मंजिला बिल्डिंग में एक ही दरवाजा !
हादसा सेकंड फ्लोर पर हुआ। चार मंजिला बिल्डिंग में अन्य ऑफिस भी थे। बाहर निकलने और जाने का एक ही दरवाजा था। इससे अफरातफरी का माहौल रहा।
सड़क तक फैले कांच के टुकड़े
विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि ऑफिस की खिड़कियों के कांच के टूट गए। कांच के टुकड़े सड़क तक छिटक गए। हादसे की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाने के साथ ही दरवाजा तोड़कर भीतर से दोनों शव निकाले गए।