Home मध्यप्रदेश जबलपुर में डंपर और मेट्रो बस के बीच हुई खतरनाक टक्कर –...

जबलपुर में डंपर और मेट्रो बस के बीच हुई खतरनाक टक्कर – 6 लोगों की मौत, लाशों की हालत देख चौंक गए लोग

44
0
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक हाईवा के ऑटो पर पलट जाने से 6 मजदूरों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। हादसा सिहोरा-कटनी स्टेट हाईवे पर हुआ। मृतक और घायल मजदूर सोयाबीन की कटाई कर अपने गांव लौट रहे थे।

जबलपुर – मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक बड़े हादसे सी खबर सामने आई है। यहां एक मजदूरों से भरे ऑटो पर हाईवा पलट गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, इनमें तीन की हालत सीरियस बताई जा रही है। एक्सीडेंट की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवा के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया।

दरअसल, यह एक्सीडेंट जबलपुर से 70 किलोमीटर दूर सिहोरा-कटनी स्टेट हाईवे पर चरगंवा रोड पर बुधवार शाम 4.30 बजे हुआ। जहां तेज रफ्तार में आए हाईवा ने ऑटो को चकनाचूर कर दिया। हादसे में मरने वालो की हालत भयावह थी। किसी की खोपड़ी फूट तो किसी के हाथ-पैर टूटे थे। हादसे के शिकार हुए सभी मृतक और घायल नुंजी खमरिया गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह मजदूर सोयाबीन की कटाई कर एक ऑटो से सवार होकर अपने-अपने गांव लौट रहे थे, तभी पास से माइनिंग के काम में लगा हाईवा ऑटो पर पलट गया। वहीं इस मामले में सिहोरा से विधायक संतोष बरकड़े ने स्थानी पुलिस को आदेश दिए हैं कि घटना की जांच की जाए,। मृतक और घायल मजदूरों की मदद की भी जाए। इस पूरी घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि रोड से भारी वाहन स्पीड में गुजरते हैं, ब्रेकर भी नहीं बनाए गए हैं, अगर ब्रेकर बन होते तो यह घटना शायद नहीं होते।। इस वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं।​​​​​​​ इसको लेकर शिकायत की थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।

एक्सीडेंट में इन लोगों की  हुई मौत

1 कल्लू बाई (40), नुंजी खमरिया

2. उषा बाई (35), प्रतापपुर

3, करण कोल (20), प्रतापपुर

4, रानुबाई कोल (19), प्रतापपुर

5 भूरा कोल (4), नुंजी खमरिया

4, शिवा कोल (17), नुंजी खमरिया