पलारी – आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र ग्राम गिर्रा में महिला एवं बालविकास विभाग द्वारा आयोजित वजन त्यौहार में 0 से 05 वर्ष के बच्चों का वजन नापकर कुपोषित बच्चों का पहचान किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पलारी एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने कुपोषित बच्चों की पहचान करते हुये कहा कि कुपोषण बच्चों के लिए अभिशाप है । माता पिता एवं सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित कर हम सभी इस अभिशाप से बच्चों को बचा सकते है ।
समय समय पर आंगनबाड़ी केन्द्र आकर बच्चों का वजन, ऊंचाई एवं स्वास्थ्य की जांच करवाते रहना चाहिए । इस अवसर पर जनपद सभापति हेमा साहू, सरपंच किरण लहरी, सुपरवाइजर लता कश्यप, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेमलता साहू, रूखमणी साहू, कुलेश्वरी वर्मा, भेखिन कन्नौजे, रवि वर्मा, अश्वनी फेकर, गायत्री यादव, सुनती फेकर, मांडवी साहू, लक्ष्मी सेन, भानमती सेन सहित हितग्राही उपस्थित थे ।