Home देश PM मोदी के इस प्रस्ताव पर खुलकर साथ आए अखिलेश-मायावती, बढ़ा दी...

PM मोदी के इस प्रस्ताव पर खुलकर साथ आए अखिलेश-मायावती, बढ़ा दी कांग्रेस की धुकधुकी

45
0

लखनऊ – वन नेशन वन इलेक्शन पर समाजवादी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है. पार्टी ने मोदी कैबिनेट के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि हम भी इसके पक्ष में है. हम भी चाहते हैं देश में वन नेशन, वन इलेक्शन हो. पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी भी इसके पक्ष में है. बीजेपी इसके लिए सभी दलों के नताओं की एक सर्वदलीय बैठक बुलाने का काम करें. उन्होंने कहा कि 10 साल से बीजेपी केवल इसकी बात कह रही है,प्रचार कर रही है. 10 साल से वन नेशन वन इलेक्शन क्यों नहीं हो पाया.? विधानसभा, लोकसभा चुनाव एक साथ हों.’

बसपा सुप्रीमो मायवती ने भी वन नेशन, वन इलेक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मायावती ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘एक देश, एक चुनाव’ की व्यवस्था के तहत देश में लोकसभा, विधानसभा-स्थानीय निकाय का चुनाव एक साथ कराने वाले प्रस्ताव को केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा आज दी गई मंजूरी पर हमारी पार्टी का स्टैंड सकारात्मक है, लेकिन इसका उद्देश्य देश व जनहित में होना जरूरी है.’

‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ व्यवहारिक नहीं : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन की व्यवस्था व्यवहारिक नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव के समय इसके ज़रिये असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करती है. उन्होंने यह भी कहा कि यह व्यवस्था चलने वाली नहीं है. खरगे ने कहा, ‘ यह व्यवहारिक नहीं है, चलने वाला नहीं है…चुनाव के समय जब मुद्दे नहीं मिल रहे तो असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बातें करते हैं.’गौरतलब है कि होम मिनिस्टर अमित शाह ने मंगलवार को कहा था कि बीजेपी के नेतृत्व वाली राजग सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में ही वन नेशन, वन इलेक्शन को लागू करेगी.