Home देश ‘कट्टर नेता’ बन गए हैं अरविंद केजरीवाल, फिर दिया सबूत

‘कट्टर नेता’ बन गए हैं अरविंद केजरीवाल, फिर दिया सबूत

32
0

नई दिल्ली – अरविंद केजरीवाल राजनीति में आए भले बिना किसी राजनीतिक अनुभव के थे, लेकिन आज वह ‘कट्टर नेता’ बन चुके हैं. उन्होंने एक बार फिर यह साबित किया है. वह आए तो थे ‘राजनीति को बदलने’ के दावे के साथ, लेकिन लगता है राजनीति ने ही उन्हें बदल दिया.

‘कट्टर नेता’ कैसे बन गए केजरीवाल
जेल से बाहर निकलने के बाद की गई पहली जनसभा में 15 सितम्बर को अरविंद केजरीवाल ने जो ‘मास्टरस्ट्रोक’ खेला, उससे भी उन्होंने यही साबित किया कि अब वह ‘कट्टर नेता’ बन चुके हैं. उन्होंने 17 सितम्बर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया. इस ऐलान के आगे और पीछे उन्होंने अपने भाषण में जिस तरह का समां बांधा, उससे भी उन्होंने अपनी ‘राजीतिक परिपक्वता’ का पूरा परिचय दिया और यह साबित किया कि विपरीत हालात को भी एक मजबूत संभावनाओं से भरपूर अवसर में कैसे बदला जा सकता है.

केजरीवाल ने भी सीख ली मुसीबत को अवसर में बदलने की कला
अरविंद केजरीवाल जमानत पर हैं. जमानत की शर्तों के मुताबिक वह मुख्यमंत्री सचिवालय नहीं जा सकते. न ही जरूरी सभी फाइलों पर साइन कर सकते हैं. यानि मुख्यमंत्री का पद तो है, पर पावर नहीं. ऐसे में इस्तीफे का ऐलान कुछ खोए बिना बहुत कुछ पा लेने की राजनीतिक रणनीति ही कहा जाएगा. इस रणनीति का केजरीवाल को काफी फायदा भी पहुंच सकता है.

अरविंद केजरीवाल का यह मास्टरस्ट्रोक माना जाएगा. आम आदमी पार्टी जिस हालात से गुजर रही है, उसमें ऐसे मास्टरस्ट्रोक की उसे जरूरत भी है. पार्टी का चुनावी प्रदर्शन उत्साहजनक नहीं रह रहा, उसके ज़्यादातर बड़े नेता काफी समय से जेल में रहे या हैं, हरियाणा में चुनाव हो रहे हैं, दिल्ली में करीब आ रहे हैं.

मास्टरस्ट्रोक कितना करेगा काम, हरियाणा में परखने का प्लान
अरविंद केजरीवाल की इस्तीफे की रणनीति फौरी तौर पर हरियाणा में आप को फायदा पहुंचा सकती है. यह फायदा आम आदमी पार्टी के लिए बोनस होगा. राज्य की सभी सीटों पर पार्टी लड़ रही है. अगर फायदा नहीं हुआ तो रणनीति की परख तो हो ही जाएगी.

दिल्ली के लिहाज से केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव पहले कराने की मांग भी कर दी, ताकि वक़्त के साथ उनकी ‘इमोशनल अपील’ का असर कम होने के खतरे से बचा जा सके. या फरवरी तक असर को बनाए रखने के लिए ज्यादा मेहनत न करनी पड़े.

दिल्ली में चुनाव का वक़्त फरवरी है, लेकिन केजरीवाल ने मांग की कि नवम्बर में ही महाराष्ट्र के साथ चुनाव करा दिए जाएं. क्यों नवम्बर में कराए जाएं, इसका उन्होंने कोई तर्क नहीं दिया.

कहां भगत सिंह और कहां…
केजरीवाल ने अपनी जेल यात्रा की तुलना भगत सिंह की जेल यात्रा से करके भी अपने ‘कट्टर नेता’ होने का ही परिचय दिया है. भगत सिंह मुख्यमंत्री या किसी पद के लिए देशवासियों से सर्टिफिकेट नहीं मांग रहे थे. वह जिस वजह से जेल में रखे गए थे, उसकी तुलना भी आज किसी नेता के जेल में बंद होने की वजह से करना उस जज्बे के साथ नाइंसाफी है.

कैसे पार्टियों की भीड़ में मिल गई आप
आम से ‘खास’ आदमी बन जाना, लाल बत्ती, महंगी गाड़ी, आलीशान बंगले से दूर रहने का वादा भुला देना, पार्टी को चलाने का तरीका बदलते जाना, चुनाव में मन-मर्जी से टिकट बांटना, प्रचार-प्रसार पर जम कर जनता का पैसा खर्च करना, जितना करना उससे कई गुना बढ़ा-चढ़ा कर वादे करना (दिल्ली में आज भी लोग सड़क पर बारिस के पानी में डूब कर मर रहे हैं), चुनाव जीतने के बाद दर्शन नहीं देना (पंजाब में लोकसभा चुनाव के दौरान कई क्षेत्रों में आप विधायकों के बारे में जनता की यह शिकायत थी) जैसी कई बातें हैं जो यही जताती हैं कि कई पार्टियों की भीड़ में आम आदमी पार्टी भी एक पार्टी बन कर रह गई है.