Home छत्तीसगढ़ सेक्स रैकेट का भंडाफोड़! पुलिस ने संदिग्ध हालत में 8 युवती समेत...

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़! पुलिस ने संदिग्ध हालत में 8 युवती समेत 11 को दबोचा

73
0

 कवर्धा में देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। कोतवाली पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर 7 युवती सहित 3 युवकों को गिरफ्तार किया है।

कवर्धा – नगर के आउटर पर दो जगह वेश्यावृत्ति चल रही थी जिस पर थाना कोतवाली पुलिस टीम ने दबिश देकर कार्रवाई की। इसमें सात महिलाएं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

थाना कवर्धा को 12 सितंबर को आम नागरिकों द्वारा सूचना मिली कि खुंटू नर्सरी साहूजी नगर वार्ड क्रमांक 17 निवासी कौशिल्या कुर्रे व राजनांदगांव बायपास निवासी किरण पनागर अपने-अपने घर में बाहर से लड़कियां बुलाकर वेश्यावृत्ति करा रही है। इससे आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है और क्षेत्र की शांति व्यवस्था बिगड़ रही है।
सूचना की तस्दीक व आवश्यक कार्यवाही के लिए उपनिरीक्षक शांता लकड़ा के नेतृत्व में अलग-अलग टीम रेड तस्दीकी के लिए खुंटू नर्सरी कौशिल्या कुर्रे के घर और किरण पनागर के घर दबिश दी। इस पर पुलिस कार्यवाही में सहयोग न कर पुलिस टीम के साथ विवाद करने लगी जिस पर पुलिस टीम द्वारा सख्ती से रेड कर घरों की तलासी ली गई। कौशिल्या के घर के अन्दर तीन महिलाएं और एक पुरुष संदिग्ध अवस्था में मिले।
वहीं किरण पनागर के घर चार महिलाएं और दो पुरुष मिले। अनावेदिकाओं द्वारा बाहर से लड़कियां व महिलाएं बुलाकर शहर में वेश्यावृत्ति कराते और शहर के शांतिमय वातावरण को खराब करते पाया गया। अनावेदिका व उक्त सभी महिला-पुरुषों के इस प्रकार के अनैतिक कार्य से क्षेत्र की शांति व सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होने, संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण आशंका के मद्देनजर गिरफ्तार किया गया। सभी को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। उक्त कार्रवाई में प्रधान आरक्षक धन्नू दिवाकर, मानकुमारी, आरक्षक गोपाल राजपूत, लक्ष्मी मेरावी, मोंगरा सोनवानी, गुमिता साहू की भूमिका रही।