Home छत्तीसगढ़ सोने-चांदी के भाव सातवें आसमान पर – आज के सोने-चांदी का ताजा...

सोने-चांदी के भाव सातवें आसमान पर – आज के सोने-चांदी का ताजा भाव

37
0

Gold-Silver Price Today –आज शनिवार 14 सितंबर को देशभर में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 74,000 रुपये से 75,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 74,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है| इसकी कीमत 89,600 रुपये प्रति किलोग्राम है।

सोने-चांदी की कीमतें रोजाना बदलती हैं

सोने-चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार के आधार पर रोजाना बदलती हैं। भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतें विदेशी मुद्रा दरों और अंतरराष्ट्रीय क्रूड की कीमतों के अनुसार निर्धारित होती हैं।

सोने की शुद्धता की पहचान

ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातर सोना 22 कैरेट में बिकता है, और कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।

22 और 24 कैरेट में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91% शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। 24 कैरेट सोना शुद्ध होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।

हॉलमार्क 

सोने को खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, जिसे ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) द्वारा निर्धारित किया जाता है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।