Home छत्तीसगढ़ हरियाणा चुनाव – BJP से नाराज क्यों है देश की सबसे अमीर...

हरियाणा चुनाव – BJP से नाराज क्यों है देश की सबसे अमीर महिला? – सावित्री जिंदल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

35
0
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 4 सितंबर की देर शाम पहली लिस्ट जारी कर दी. इसमें 67 प्रत्याशियों के नाम हैं. लिस्ट जारी होते ही पार्टी में बगावत शुरू हो गई. बीजेपी के कई पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर ही इस्तीफा दे दिया. तो वहीं देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने भी बगावत कर दी है. हिसार से टिकट ना मिलने के बाद सावित्री जिंदल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा है कि वो अब बीजेपी की प्राथमिक सदस्य नहीं हैं.

हिसार  – बीजेपी की पहली लिस्ट में सावित्री जिंदल का नाम नहीं है. ये देखकर उनके समर्थक सुबह से ही जिंदल हाउस में इकट्ठा होने लगे. समर्थकों ने हिसार सीट से सावित्री जिंदल को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है. जबकि पार्टी ने हिसार से डॉ. कमल गुप्ता को टिकट दिया है. ऐसे में अगर, सावित्री जिंदल निर्दलीय चुनाव लड़ती हैं तो, उनका मुकाबला बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी से होगा. हालांकि मेन मुकाबला सावित्री जिंदल और कमल गुप्ता के बीच देखा जा रहा है ।