Home छत्तीसगढ़ बारिश से हाल-बेहाल – लगातार बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित...

बारिश से हाल-बेहाल – लगातार बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित ,चार लोगो की बची जान

34
0

मोहला – सोमवार शाम से हो रही मूसलाधार बारिश जिले में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सभी छोटे-बड़े नदी-नाले उफान पर है, जिससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ते जा रही है। अंबागढ़ चौकी के शिवनाथ नदी का जल स्तर बढ़ जाने से एनिकट स्थित फिल्टर प्लांट में टॉप फ्लोर पर ऑपरेटर कल रात से फंसा हुआ था। जिसे एनडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू कर बचाया गया। वहीं दूसरी ओर चिल्हाटी से टाटेकसा जाने वाले मार्ग में मरारटोला नदी पर निर्माणधीन पुल में बाढ़ के चलते तीन लोग फंसे हुए थे। जिन्हें रेस्क्यू टीम आने से पहले स्थानीय लोगों की सहायता से बचा लिया गया। मौके पर एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार सहित आला अधिकारी-कर्मचारी दल-बल के साथ मौजूद थे।

लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण शिवनाथ नदी किनारे बसे कई घर आधा तो कई पूरी तरह जलमग्न हो चुके है। अंबागढ़ चौकी में बाजार चौक, पटेल पारा, कान्हे, भगत सिंह वार्ड के घरों गलियों में जल भराव की स्थिति रही, तो वहीं मानपुर के आवास कालोनी में बाढ़ जैसा नजारा देखने को मिला।

इसके अलावा जिले के स्टेट हाइवे पर अलग-अलग जगहों पर नाले दिन भर उफान पर रहे जिससे आवाजाही भी प्रभावित रही। खबर लिखे जाने तक मोंगरा बैराज से सवा लाख क्यूबसेक पानी छोड़ा जा चुका है, जिससे शिवनाथ का जल स्तर बढ़ गया है, जिससे बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है।