Home छत्तीसगढ़ जिले में तेज बारिश से नदी और नाले उफान पर,बाघनदी थाना डूबा

जिले में तेज बारिश से नदी और नाले उफान पर,बाघनदी थाना डूबा

27
0

राजनांदगांव – जिलेभर में सोमवार की शाम से शुरू हुई बारिश अब तक रुक रुक कर जारी है। जिसके कारण नदी और नाले उफान पर आ गए है। वनांचल में बाढ़ की स्थिति बन गई है। राजनांदगांव जिले में बाघनदी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण गांव जलमग्न हो गया है। पुलिस थाना भी आधा डूब गया है, कई जवान यहां फंसे थे। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया।

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में भी बाढ़ के कारण खतरा बढ़ गया है। कई रास्ते बाढ़ के कारण बंद पड़ गए है। राजनांदगांव से चौकी के बीच कुमरदा में सड़क पर ही घुटने तक पानी का बहाव है, जिसके कारण यातायात प्रभावित है। बस्तियों में भी पानी भर गया है।

खैरागढ़ में भी आमनेर और पिपरिया नदी उफान में आने से खैरागढ़ की निचली बस्तियां जलमग्न हो गई है। इसके कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिवनाथ नदी में भी बाढ़ की स्थिति है, लगातार 17 घंटे से हो रही बारिश से मोंगरा बराज भी छलक गया है। बराज से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।