Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश की चेतावनी, कल से मानसून एक्टिविटी पर...

छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश की चेतावनी, कल से मानसून एक्टिविटी पर ब्रेक, जानें प्रदेश का पूरा हाल

37
0
पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, विशेषकर बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभागों के जिलों में. मौसम विभाग के अनुसार, आज (मंगलवार) भी कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना है.

रायपुर – छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, विशेषकर बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभागों के जिलों में. मौसम विभाग के अनुसार, आज (मंगलवार) भी कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना है.

इस बारिश का मुख्य कारण उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा अवदाब है, जो अगले 24 घंटों में उत्तर ओडिशा और उत्तर छत्तीसगढ़ तक पहुंच सकता है. इसके असर से मानसून अगले 24 घंटे तक सक्रिय रहेगा.

बुधवार से बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है. हालांकि, बीते दिनों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, तीन स्थानों पर अतिभारी वर्षा, 13 स्थानों पर बहुत भारी वर्षा, और 19 स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई है.

सबसे अधिक बारिश बीजापुर के भैरमगढ़ में 210 मिलीमीटर दर्ज की गई, जबकि राज्य का सबसे अधिक तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस मुंगेली में और सबसे कम तापमान 19.3 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया.

मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा के अनुसार, यह गहरा अवदाब उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए उत्तर छत्तीसगढ़ तक पहुंच सकता है. मानसून की द्रोणिका बीकानेर, सीकर, खजुराहो और बिलासपुर से होकर तटीय ओडिशा के गहरे अवदाब क्षेत्र के केंद्र तक गुजर रही है, जिससे भारी बारिश का सिलसिला जारी है.